Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणारोहतकपठानिया प्रीमियर लीग (रोप स्किपिंग) सीजन-6 में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

पठानिया प्रीमियर लीग (रोप स्किपिंग) सीजन-6 में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

प्रतियोगिता समापन पर स्कूल निदेशक अंशुल पठानिया, प्रधानाचार्या श्रीमती वर्षा पठानिया, उपप्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता मोर, मुख्य अध्यापिका श्रीमती सुमन राठी, कोर्डिनेटर श्रीमती रजनी गुलाटी एवं श्रीमती नीरू ने विजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया।

रोहतक। पठानिया प्रीमियर लीग (रोप स्किपिंग) सीजन-6 का शानदार आयोजन पठानिया वर्ल्ड कैम्पस के मैदान में किया गया। जिसमें कक्षा 3, 4 व 5 के लगभग 450 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का संचालन श्रीमान मनदीप बुधवार द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि के रूप में रोप स्किपिंग के अन्तर्राष्ट्रीय पदक विजेता अनिल शर्मा जी (दिल्ली) रजत पदक विजेता (तृतीय एशियन रोप स्किपिंग चैम्पियनशिप, 2005 मलेशिया) ने ऑनलाइन बच्चों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उन्हें प्रत्येक खेल में भाग लेना चाहिए। मुख्य निर्णायक की भूमिका कमल शर्मा एवं निर्णायक की भूमिका मनदीप बुधवार व सुमित राणा ने निभाई।

कक्षा 3 के विजेता
प्रथम-आयुष्मान एवं हर्षित। द्वितीय-मयंक एवं मोक्षित। तृतीय-दक्ष एवं नवजीत।
कक्षा 4 के विजेता
प्रथम-दक्ष एवं मितांश। द्वितीय-आदित्या एवं अगस्त्या। तृतीय-रिषभ एवं विवेक।
कक्षा 5 के विजेता
प्रथम-करण एवं कुशांक। द्वितीय-कियाण एवं भव्या। तृतीय-तुषार एवं समरप्रीत।

प्रतियोगिता समापन पर स्कूल निदेशक अंशुल पठानिया, प्रधानाचार्या श्रीमती वर्षा पठानिया, उपप्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता मोर, मुख्य अध्यापिका श्रीमती सुमन राठी, कोर्डिनेटर श्रीमती रजनी गुलाटी एवं श्रीमती नीरू ने विजेता टीमों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। सभी ने बच्चों का हौंसला बढ़ाया तथा भविष्य में इसी प्रकार आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular