Friday, January 30, 2026
Homeहरियाणारोहतकईमानदारी की मिसाल : रोहतक में महिला ने गिरे मिले 1 लाख...

ईमानदारी की मिसाल : रोहतक में महिला ने गिरे मिले 1 लाख रुपए लौटाए

Rohtak News : रोहतक में एक महिला ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। महिला ने जमीन पर गिरे हुए मिले 1 लाख रुपए सीआईए-1 स्टाफ लौटाए हैं।

प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि राजेश्वरी पत्नी मिश्री निवासी उतरप्रदेश को सीआईए-1 स्टाफ के बाहर जमीन पर 1 लाख रुपये गिरे हुये मिले। राजेश्वरी ने ईमानदारी का परिचय देते हुये 1 लाख रुपए सीआईए-1 स्टाफ की टीम के हवाले कर दिए हैं। सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए असल मालिक की पहचान की।

सीआईए-1 स्टाफ की टीम व महिला राजेश्वरी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए दिनांक 9.12.2025 को असल मालिक पवन निवासी चिन्योट कॉलोनी को 1 लाख रुपये लौटाए है। पवन ने राजेश्वरी व सीआईए-1 स्टाफ की ईमानदारी की प्रसंशा की तथा दोनों का धन्यवाद किया है।

RELATED NEWS

Most Popular