Tuesday, March 4, 2025
Homeहरियाणारोहतकहर घर हर गृहणी योजना : रोहतक जिला में अब तक करीब...

हर घर हर गृहणी योजना : रोहतक जिला में अब तक करीब 74800 परिवारों ने करवाया पंजीकरण, जानिए-पात्रता

रोहतक : डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने पात्र एवं जरूरतमंद परिवारों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार द्वारा शुरू की गई हर घर हर गृहणी योजना का लाभ उठाएं। इसके लिए विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार अपना पंजीकरण करवाएं। जिला में अब तक करीब 74800 पात्र एवं जरूरतमंद परिवारों द्वारा इस योजना का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण करवाया जा चुका है। उपायुक्त ने सभी पात्र परिवारों से हर घर हर गृहणी योजना में अपना पंजीकरण करवाने की अपील की है। उन्होंने खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे लोगों को हर घर हर गृहणी योजना के बारे में जागरूक करें।

डीसी ने कहा है कि अंत्योदय परिवारों की महिलाओं के लिए एक बहुत महत्वाकांक्षी योजना है। हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई हर घर-हर ग्रहणी योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण योजना है। यह महिला सशक्तिकरण को बढावा देने के लिए भी लागू की गई है। इस योजना के तहत पात्र परिवार 500 रुपये में गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकेंगे। जिला रोहतक में कुल 197194 बीपीएल व अंत्योदय परिवार है, जिनका इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाया जाना है। योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र परिवारों तक पहुंचाने के लिए वार्ड व गांव अनुसार जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाएं। (बीपीएल तथा एएवाई) को इस बारे में जागरूक करें कि वे अपने नजदीक लगते सीएससी सेंटर (अटल सेवा केन्द्र) में जाकर हर घर-हर ग्रहिणी योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। पात्र परिवार आनलाइन पंजीकरण के लिए https://epds.haryanafood.gov.in पोर्टल पर जाकर अपने परिवार पहचान पत्र संख्या के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इस प्रकार है योजना का लाभ लेने की पात्रता

आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए। आवेदक के पास परिवार पहचान पत्र होना चाहिए। परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए से कम होनी चाहिए। बीपीएल और एएवाई राशन कार्ड इस योजना के लिए पात्र परिवार हैं।

आवेदन के लिए ये हैं जरूरी दस्तावेज 

आवेदन के साथ परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, गैस सिलेंडर खाते की कॉपी जिस पर एलपीजी आईडी, एलपीजी उपभोक्ता नंबर लिखा हो, फैमिली आईडी से जुड़ा मोबाइल नंबर और बैंक खाते की कॉपी जो फैमिली आईडी से जुड़ा है, साथ भरने होंगे।

पात्र परिवार करें अपने नजदीकी डिपो होल्डर से संपर्क 

जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह ने बताया कि खाद्य एवं पूर्ति विभाग द्वारा इस योजना का लाभ दिलवाने के लिए जिला में प्रत्येक गांव में पात्र परिवारों से संपर्क किया जा रहा है। ऐसे में लगभग 74800 जरूरतमंद परिवारों ने इस योजना के तहत अब तक अपना पंजीकरण करवा लिया है। उन्होंने बताया कि पात्र परिवार अपने नजदीकी डिपो होल्डर से संपर्क कर इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

पात्र एवं जरूतमंद परिवारों को पंजीकरण करवाना चाहिए

हर घर हर गृहणी अंत्योदय परिवारों के लिए एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। पात्र एवं जरूतमंद परिवारों को इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाना चाहिए। इस योजना के बारे में जागरूक करने के लिए खाद्य एवं पूर्ति विभाग को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं। -धीरेंद्र खडग़टा, उपायुक्त रोहतक।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular