रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने स्थानीय औद्योगिक एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ उनकी समस्याएं जानी तथा एचएसआईआईडीसी एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 23 अक्तूबर को अपने कार्यालय में शिविर आयोजित कर उद्योग संचालकों के लंबित कार्यों व समस्याओं का मौके पर निपटारा करवाएं।
सचिन गुप्ता स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला के औद्योगिक एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर रहे थे। उन्होंने जिला में स्थित चारों औद्योगिक क्षेत्रों में समस्याएं व शिकायतों की जानकारी ली तथा अधिकारियों को इनके निपटारे बारे निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अनाधिकृत औद्योगिक इकाइयों को नियमित करने के लिए नीति तैयार की है तथा पोर्टल विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनाधिकृत क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों को कोई सुविधा नहीं दी जाएगी। ऐसी यूनिटों को नियमित करवाने के लिए सरकार की नीति के तहत आवेदन करें। उन्होंने एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को कुताना आईएमटी में सही कार्य न करवाने वाले ठेकेदार की सिक्योरिटी राशि जब्त करने तथा ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश भी दिए।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के भी निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित विभिन्न औद्योगिक एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं सांझा की। जिला प्रशासन द्वारा आईएमटी तक यातायात के लिए 3 बसें शुरू की गई है। उन्होंने आईएमटी में डिस्पेंसरी शुरू करने बारे भी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से औद्योगिक यूनिटों के क्षेत्र के प्रवेश व निकासी द्वारों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। प्रशासन द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में पुलिस पीसीआर की गस्त भी बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइटों को भी दुरुस्त करवाया जाएं तथा कटी हुई केबल को ठीक करवाया जाए। सडक़ों की मुरम्मत इत्यादि का कार्य जारी है। औद्योगिक क्षेत्रों में साफ-सफाई के प्रबंध किए जाएं। उन्होंने उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे औद्योगिक क्षेत्र में ट्रांसफार्मर की समस्या का हल करवाएं तथा औद्योगिक क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति के प्रबंध करें।
बैठक में सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र आर्य, जिला राजस्व अधिकारी प्रमोद चहल, उप सिविल सर्जन डॉ. सत्यवान, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी दिनेश कुमार, एचएसआईआईडीसी के प्रबंधक संदीप कुमार, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता संजीव कुमार, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम की कार्यकारी अभियंता सीमा नारा के अलावा रोहतक आईडीसी इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष एसके खटोड़ के अलावा अन्य एसोसिएशनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।