कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी Employees Provident Fund Organisation – EPFO नए साल में आपके हित में अपने नियमों से कुछ बदलाव करने जा रहा हैं। आपको कुछ ऐसी सुविधाएं देने जा रहा है, जिन्हें जानकर आप खुश हो जाएंगे। इन बदलाव का मकसद पीएफ खाता धारकों के लिए अपने पेंशन फंड का बेहतर इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना है।
ATM से निकलेगा PF का पैसा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार EPFO 3.0 के तहत किये जाने वाले बदलावों में सबसे बड़ा एक बदलाव ये भी है। नियमों में बदलाव होने के बाद आप एटीएम से ही पीएफ खाते में मौजूद पैसे निकाल सकते हैं। अगले साल जून से EPFO के सदस्य कर्मचारियों को पीएफ खाते के पैसे एटीएम से निकालने की सुविधा दी जाएगी। ये भी माना जा रहा है कि आप इस सुविधा की मदद से एक तय रकम जितना पैसा ही एटीएम से निकाल पाएंगे।
बढ़ सकता है कंट्रीब्यूशन
अभी तक ईपीएफ में केवल 15,000 रुपए तक की बेसिक सैलरी के हिसाब से पैसा जमा होता है। लेकिन सरकार अब नई योजना के तहत पूरी सैलरी के आधार पर ईपीएफ में योगदान करने का विकल्प देने पर विचार कर रही है। इससे लोग ज्यादा रकम बचा सकेंगे। उदाहरण के लिए, अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी एक लाख रुपए है, तो वह अब 24,000 रुपए प्रति महीना (कर्मचारी और नियोक्ता का मिलाकर) जमा कर सकेगा।
निवेश में होगा बदलाव
ईपीएफओ अब एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) से होने वाले मुनाफे का एक हिस्सा फिर से शेयर बाजार और अन्य निवेश क्षेत्रों में लगाने की योजना बना रहा है। इस कदम से कर्मचारियों के ईपीएफ पर मिलने वाला ब्याज और बढ़ने की संभावना है।
कहीं से भी निकाल सकेंगे पेंशन
सितंबर 2024 में मंजूर किए गए सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम (CPPS) के तहत 78 लाख ईपीएफ पेंशनर्स को ये सुविधा मिलेगी कि वो किसी भी बैंक की शाखा से अपनी पेंशन ले सकेंगे। अब तक पेंशनर्स को एक तय बैंक की शाखा में ही जाना होता था। इस नए सिस्टम से पेंशनर्स को देश में कहीं भी रहकर पेंशन निकालने की आजादी मिलेगी।