Saturday, February 22, 2025
Homeहरियाणाएनवायरमेंट क्लीयरेंस : 214 मामलों का निपटारा कर रिकॉर्ड कायम किया

एनवायरमेंट क्लीयरेंस : 214 मामलों का निपटारा कर रिकॉर्ड कायम किया

हरियाणा स्टेट एनवायरमेंट इम्पैक्ट असेसमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन पीके दास ने अपने लगभग दस माह के कार्यकाल के दौरान 214 मामलों का निपटारा कर रिकॉर्ड कायम किया है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त 10 माह के कार्यकाल में एनवायरमेंट क्लीयरेंस लेने वाले प्रोजेक्ट्स की लागत 2 लाख 62 हजार 670 करोड़ है। विशेष बात यह है कि निजी कंपनियों ने 163 करोड़ की राशि सरकारी स्कूलों की हालत में सुधार के लिए देने पर सहमति दी है।

प्रवक्ता के अनुसार पीके दास के बतौर चेयरमैन के कार्यकाल में फरीदाबाद में माता अमृतानंदमयी अस्पताल, रेवाड़ी के एम्स, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल, यमुनानगर व सिरसा में सरकारी मेडिकल कॉलेज, हिसार में सिविल एविएशन कलस्टर, खरखौदा में मारुति इंडस्ट्री, उसकी सहयोगी इंडस्ट्री के लिए एचएसवीपी के फरीदाबाद में इंटरनेशनल कन्वेंशनल सेंटर जैसे अहम प्रोजेक्ट्स को जल्द एनवायरनमेंट क्लीयरेंस दी गई।

स का कहना है कि प्रदेश में तेज गति से विकास हो ,इसके लिए हमारी ओर से हमेशा ही गंभीर प्रयास किए गए हैं। अथॉरिटी में पारदर्शी और बेहतर तरीके से काम हो मेरी प्राथमिकता में रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीब लोगों के कल्याण और विकास की दिशा में जो भी कदम उठा रही है, उसमें नौकरशाही को जिम्मेदारी व समयबद्ध तरीके से काम करने का संकल्प लेकर चलना होगा।

उन्होंने बताया कि 163 करोड़ रुपये उक्त सभी कंपनियों से उनके नजदीक के स्कूलों में आधारभूत ढांचे के सुधार के लिए विकास और मूलभूत ढांचा सुधार के लिए लगाने को कहा गया था। इसके अलावा अथॉरिटी की ओर से साफ कर दिया गया है कि खनन के क्षेत्र में काम कर रही कंपनियों को पंचायत की सड़कों के रखरखाव करने के साथ ही पंचायती जमीनों पर पांच एकड़ में फलदार वृक्षों का बगीचा बनाकर पंचायत को देना होगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular