जवाहर नवोदय विद्यालय निवारसी कुरुक्षेत्र के प्राचार्य निरंजन सिंह ने कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2026-27 के लिए विद्यार्थियों के चयन हेतु परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2025 को किया जाएगा।
इस परीक्षा के लिए जिला कुरुक्षेत्र के 10 परीक्षा केंद्रों का चयन किया गया, जहां पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि इस परीक्षा में जिला कुरुक्षेत्र के सभी पंजीकृत अभ्यार्थी सम्मिलित हों। अभ्यार्थी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है।
उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को सुबह 10:30 बजे तक अपने परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करनी चाहिए। परीक्षा का समय सुबह 11:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे का रहेगा। यदि किसी भी अभ्यार्थी को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में परेशानी आ रही है तो वे अपने अपने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जाकर समाधान करवा सकते हैं।
परीक्षा से सम्बंधित जानकारी के लिए पीजीटी हिंदी घनश्याम दास से फोन एवं व्हाट्सएप नंबर 9034291684 के माध्यम से सूचना प्राप्त कर सकते है।

