Sunday, October 6, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में MDU का अंग्रेजी भाषा विभाग नव-सृजित पाठ्यक्रम संबंधित इंटरैक्टिव सत्र...

रोहतक में MDU का अंग्रेजी भाषा विभाग नव-सृजित पाठ्यक्रम संबंधित इंटरैक्टिव सत्र का करेगा आयोजन

रोहतक का महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग 1 जून को दोपहर 12 बजे नव-सृजित चार वर्षीय स्नातकीय (सिंगल मेजर इन इंगलिश)- बीए ऑनर्स/बीए आनर्स विद रिसर्च पाठ्यक्रम बारे इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन करेगा।

विभागाध्यक्ष प्रो. रणदीप राणा ने बताया कि विभाग के प्राध्यापक 1 जून को प्रात: 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक संभावित विद्यार्थी, अभिभावक के पाठ्यक्रम बारे संबंधित जानकारी देने के लिए उपलब्ध रहेंगे। प्रो. राणा ने कहा कि अंग्रेजी विषय का यह चार वर्षीय स्नातकीय पाठ्यक्रम रोजगारपरक है। इस पाठ्यक्रम का सिलेबस विद्यार्थियों को भविष्य में उच्चतर शिक्षा के साथ-साथ सरकारी, निजी, प्रतिरक्षा, कॉरपोरेट क्षेत्र में रोजगार के लिए तैयार करेगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular