Saturday, March 15, 2025
Homeबिहारमुंगेर में ASI की मौत के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर

मुंगेर में ASI की मौत के मुख्य आरोपी का एनकाउंटर

Munger ASI Murder: शुक्रवार को होली के मौके पर मुंगेर में एक झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया था. इस हमले में  मुफस्सिल थाना के ASI संतोष सिंह घायल हो गए थे. बाद में पटना में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस हमले के बाद पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस घटना का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में घायल हो गया. पुलिस की गोली आरोपी के पैर पर लगी.

Munger ASI Murder: भागने का प्रयास करते हुए आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर 

एसपी सय्यद इमरान मसूद ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी  गुड्डू यादव को साथ लेकर पुलिस मुफसिल थाना के बाकरपुर जा रही थी. इस दौरान पुलिस की गाड़ी बकरी को बचाने में पलट गयी, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस मौके का फायदा उठा कर अपराधी गुड्डू यादव जवान सैफ अली की रायफल लेकर फायरिंग करने की कोशिश करने लगा. अपराधी को फायरिंग करता देख पुलिस ने अपराधी गुड्डू को चेतावनी देते हुए जवाबी कार्रवाही में गोली मारी. इस दौरान अपराधी की दाहिने पैर में गोली लग गई.

होली का विवाद सुलझाने गए एएसआई पर हमला 

14 मार्च को होली के मौके पर नंदलालपुर गांव में कुछ लोगों का आपस में विवाद हो गया. पुलिस को देर रात डायल 112 पर इस मामले की सूचना दी गई. सूचना प्राप्त होते ही एएसआई संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे थे. वो दोनों पक्ष का झगड़ा सुलझाने का प्रयास कर रहे थे कि इस बीच एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार से उनके सिर पर कई जगह हमला कर दिया. घटना के बाद जमादार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां से देर रात पटना के पारस अस्पताल रेफर किया गया था. आज सुबह इलाज के दौरान ASI संतोष कुमार सिंह का निधन हो गया.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular