हरियाणा के रोहतक में मंगलवार देर रात CIA और STF की टीम के साथ गैंगस्टर राहुल बाबा और उसके साथियों के बीच मुठभेड़ हो गई। एनकाउंटर में गैंगस्टर राहुल बाबा का साथी दीपक मारा गया। जबकि राहुल बाबा और बदमाश आयुष के गोली लगी है। घायलों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, देर रात पुलिस को राहुल बाबा के बारे में सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर आईएमटी क्षेत्र में पुलिस की टीम ने राहुल बाबा, दीपक और एक अन्य बदमाश को घेर लिया। तीनों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी अपने बचाव में फायरिंग कर गोली चलाई। जिसके बाद राहुल बाबा और दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जिसके बाद तीनों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर रूप से घायल बदमाश दीपक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि 19 सितंबर को रोहतक जिले के सोनीपत रोड स्थित बलियाना मोड़ के नजदीक शराब ठेके पर बैठे 5 युवकों पर मोटरसाइकिल सवार युवकों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई थी। इस हमले में 3 युवकों की मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए थे। गैंगवार के बाद इस हमले की जिम्मेदारी राहुल बाबा गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाल कर ली थी।