Thursday, December 12, 2024
Homeदेशरोहतक में फिर मुठभेड़, दो बदमाशों का एनकाउंटर, 3 पुलिसकर्मियों को भी...

रोहतक में फिर मुठभेड़, दो बदमाशों का एनकाउंटर, 3 पुलिसकर्मियों को भी लगी गोली

रोहतक: सोमवार तड़के 4 बजे एसटीएफ और सीआईए 1 की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मिली जानकारी के अनुसार गोहाना रोड कृष्णा डेरी के पास ये मुठभेड़ हुई जिसमें भाऊ गैंग के दो गुर्गों को गोली लगी है।

मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर भी फायरिंग की, जिसमें 3 पुलिसकर्मियों को गोली लगी। हालांकि बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण उनकी जान बच गई। दोनों बदमाशों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इन्ही दोनों बदमाशों ने हाल ही में किलोई गांव में शादी समारोह के दौरान बैंक्वेट हॉल में घुसकर फाइनेंसर मंजीत की गोली मारकर हत्या कर दी थी। बदमाशों की पहचान खरखौदा के साहिल और फतेहाबाद के टिब्बी गांव निवासी जसवीर के रूप में हुई है।

बता दें, कि मुठभेड़ दौरान बदमाशों की गोली एसटीएफ और सीआईए-1 की टीम को भी लगी थी। हालांकि उन्होंने बुलेट प्रूफ जैकेट पहनी हुई थी इस वजह से बाल बाल बच गए। दो गोली पुलिस की गाड़ियों में भी लगी है। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से करीब 20 से 22 गोली चली।

इस दौरान बदमाशों को भी तीन से चार गोली लगने की बात सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश कृष्णा डेरी के पास मौजूद है और वो किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं।

सीआईए-1 और एसटीएफ ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को रोकने का इशारा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाशों को गोली लगी जिसमें बदमाश जसवीर की हालत गंभीर बनी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular