Wednesday, January 28, 2026
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में मुठभेड़ : कुख्यात बदमाश सुरेंद्र लोहारी गिरफ्तार, थानेदार के भी गोली...

रोहतक में मुठभेड़ : कुख्यात बदमाश सुरेंद्र लोहारी गिरफ्तार, थानेदार के भी गोली लगी

Rohtak News : रोहतक में गुरुवार रात को कुख्यात बदमाश सुरेंद्र लोहारी व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग से बदमाश के पैर पर गोली लगी। वहीं बदमाश की फायरिंग में  एक थानेदार के सीने में गोली लगी। बुलेट फ्रूप जाकेट पहनने के चलते उसकी जान बच गई। वहीं गंभीर रुप से घायल बदमाश को पीजीआई में भर्ती कराया गया है।

पुलिस जानकारी के अनुसार, गुरुवार को रात कलानौर पुलिस की एक टीम एएसआई अमित कुमार के नेतृत्व में गश्त पर थी। इसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि कलानौर-बसाना रोड पर खेतों में बने एक कोठरे में गुढ़ान निवासी प्रदीप हत्याकांड में वांछित कुख्यात बदमाश किसी के इंतजार में खड़ा है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो बदमाश फायरिंग शुरु कर दी, जिससे एक गोली एएसआई अमित के सीने में लगी इसके बाद जबाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल बादमाश को पीजीआई में भर्ती कराया जहां उसका उसका इलाज जारी है। पुलिस ने आरोपी के पास से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।

वहीं मुठभेड़ की सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस पूरे घटनाक्रम की गहनता से छानबीन कर रही है। बता दें कि गांव गुढ़ान निवासी प्रदीप हत्याकांड में बदमाश सुरेंद्र लोहारी वांछित है।

RELATED NEWS

Most Popular