कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा क्ष्रेत्र के गांव बकाली के पास अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम और आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली है। उसे लाडवा के सरकारी हस्पताल में दाखिल करवाया गया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
जानकारी देते हुए अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम अपराध तलाश के सम्बन्ध में लाडवा एरिया में गश्त पर थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति जिसके पास अवैध असला हैं जो गांव बकाली से सम्भालखा रोड पर किसी बडी वारदात को अंजाम देने के लिए घुम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम लाडवा से सम्भालखा रोड पर पहुंची जहां पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस टीम ने शक के आधार पर व्यक्ति रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिसकर्मियों ने अपने आप को बचाते हुए जवाबी फायरिंग की जो आरोपी के पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 2 पिस्टल देशी, 4 जिन्दा रौंद बरामद हुआ तथा मौका से 3 खोल, 1 सिक्का बरामद हुआ।
घायल आरोपी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाडवा में दाखिल करवाया गया। घायल आरोपी की पहचान पंजाब के जिला मानसा वासी हरविंद्र सिंह के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने स्वीकार किया है कि उसने गत दिवस लाडवा में वारदात करने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस कर्मचारी की मुस्तैदी से वह वारदात को अंजाम नही दे सका था। उसके बाद वह अपने साथी अरमान वासी बकाली के पास चला गया था।