Friday, November 22, 2024
HomeहरियाणारोहतकEncounter : बहादुरगढ़ में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, गोली लगने से...

Encounter : बहादुरगढ़ में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, गोली लगने से 3 बदमाश घायल

बहादुरगढ़ में पुलिस और तीन बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गोली लगने से घायल 3 हो गए। जिन्हें बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार, ये मुठभेड़ बराही रोड पर हुई।  बहादुरगढ़ सीआईए-2 को सूचना मिली थी कि तीन बदमाश हथियारों से लैस होकर बहादुरगढ़ से बराही रोड पर कहीं जा रहे हैं।  जब पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने गोलियां चला दीं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाशों के पैरों में गोली जा लगी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया।  पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया है। जहां उनका उपचार चल रहा है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान रोहद, सुनील, अंकित और दहकौरा गांव निवासी विकास के रुप मे हुई है।

बताया जा रहा है इन बदमाशों पर दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी दीपक के अपहरण और हत्या के आरोपर मामला दर्ज हुआ था। आरोप है कि बदमाशों ने दीपक के परिजनों से 5 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी थी। आरोपियों ने दीपक की हत्या कर रोहतक के कारोर गांव के पास माइनर में हाथ पैर बांधकर फेंक दिया था।

ये भी पढ़ें- रोहतक में मिला दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी का शव, बदमाशों ने अपहरण कर परिवार से मांगी थी फिरौती

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular