Tuesday, May 20, 2025
Homeहरियाणाफरीदाबाद में मुठभेड़ : 2 बदमाशों को पुलिस ने किया काबू ,...

फरीदाबाद में मुठभेड़ : 2 बदमाशों को पुलिस ने किया काबू , एक के पैर में लगी गोली, रेप के मामले में फरार थे

Haryana News : फरीदाबाद के भूपानी थाना एरिया में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। पुलिस ने 2 आरोपियों को मुठभेड़ के बाद काबू कर लिया। पुलिस एनकाउंटर में एक बदमाश को गोली लगी है। दोनों आरोपी रेप के मामले में फरार थे।

पुलिस जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात CIA पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बदमाश थाना क्षेत्र के पास स्थित टिकवाली रोड के आस पास मौजूद है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को घेर लिया और सरेंडर करने के लिए कहा।

बदमाशों ने खुद को बचाने के लिए पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया। दोनों के पास से एक देसी कट्टा, गोलियों के खाली खोल बरामद हुए हैं।

दोनों की पहचान राकेश और मुकेश उर्फ लक्की के रूप में हुईं है। घायल बदमाश  मुकेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular