Sunday, February 23, 2025
Homeबिहारभरे बाजार में पुलिस और बदमाशों के बीच घंटों चली मुठभेड़, 4...

भरे बाजार में पुलिस और बदमाशों के बीच घंटों चली मुठभेड़, 4 गिरफ्तार

बिहार की राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके के राम लखन पथ 6 पर बदमाशों और पुलिस मंगलवार दोपहर मुठभेड़ शुरू हो गई। बताया जा रहा है कि कुछ बदमाश एक व्यापारी के घर रंगदारी मांगने के लिए पहुंचे थे। जब व्यापारी ने रंगदारी देने से इंकार किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

घर में छिप गए थे बदमाश

फायरिंग के बाद बदमाशा एक मकान में छुप गए। पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने बदमाशों का पीछा किया और STF समेत 4 थानों की पुलिस ने उन्हें घर में घेर लिया, इसके साथ ही घर को दोनों तरफ के एरिया को सील करके मुठभेड़ शुरू कर दी।

वहीं मामले की जानकारी देते हुए पटना पुलिस ने बताया कि कंकड़बाग इलाके में दोपहर करीब 2 बजे फायरिंग हुई थी। चार अपराधियों ने एक घर के बाहर फायरिंग की। फायरिंग के बाद सभी अपराधी पास के ही एक घर में छिप गए।

पुलिस के साथ STF की टीम मौके पर थी मौजूद

जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ STF की टीम मौके पर पहुंच गई है। फोर्स ने पूरी बिल्डिंग को चारों तरफ से घेर लिया है। अपराधियों से सरेंडर करने की अपील भी की गई। वहीं मौके पर पटना SSP समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद थे। STF की टीम पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।

जानकारी के मुताबिक अब तक दो अपराधी गिरफ्तार हो चुके है। बाकी के लिए शूटआउट की तैयारी कर ली गई है। पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर लिए हैं ताकि अपराधी भागने ना पाएं। घटनास्थल पर मौजूद पुलिस अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अपराधियों को पकड़ने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

इस घटना से कंकड़बाग इलाके में दहशत का माहौल बनगया था। लेकिन पुलिस ने लोगों से शांत रहने और सहयोग करने की अपील की थी। करीब 3 घंटे से एक मकान को घेर कर पुलिस ऑपरेशन चल रही थी। फिलहाल पुलिस ने 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular