Rohtak News : रोहतक में एक बार पुलिस और दो बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को पैर में गोली लगी, वहीं बाइक गिरने से दूसरे के पैर में फ्रेक्चर आ गया है। दोनों को पीजीआई में भर्ती करवाया गया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है।

पुलिस जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी दो बदमाश बाइक पर सवार होकर सुनारिया जेल रोड की तरफ आ रहे हैं। शुक्रवार सुबह चार बजे बालचंद चौक के पास सीआईए-1 टीम ने बाइक सवार बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
जवाबी फायरिंग में बदमाश नीरज के पैर में गोली लग गई। जबकि दूसरा बदमाश नवीन बाइक से गिरने से घायल हो गया, जिससे उसके पैर में फैक्चर हो गया। दोनों बदमाश रोहतक शहर के रहने वाले हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती करवाया गया है।