रोहतक में सोमवार देर रात पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 बदमाशों के गोली है। एक बाइक गिरने से घायल हो गया।पुलिस ने तीनों बदमाशों को इजाल के लिए पीजीआई में भर्ती कराया है। पुलिस के आलाधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हुए है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तीनों बदमाश बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। पुलिस ने जब सुनारिया रोड पर रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने जब पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग कर दी।
पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग की गई तो तीनों बदमाश घायल हो गए। आरोपियों की पहचान रोहतक जिले के बलम्भा गांव निवासी आयुष (19 साल) , पुष्पेंद्र (19 साल) निवासी राजस्थान, आजाद (22 साल) निवासी राजस्थान के रूप में हुई है। दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। वहीं तीसरा बाइक से गिरने से घायल हो गया। सभी को इलाज के लिए पीजीआई के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।