Rojgar Mela: बिहार के बेगूसराय जिले में युवाओं के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. 200 पदों पर युवाओं की भर्ती की जाएगी. बेगूसराय जिला नियोजनालय के प्रयास से निजी क्षेत्र में भी सुरक्षा गार्ड के लिए भर्ती निकाली जा रही है.
Rojgar Mela: जानिए क्या है नौकरी की योग्यता
बेगूसराय जिला नियोजन पदाधिकारी राणा अमितेश ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह जॉब कैंप सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाइजर एवं कैश कस्टोडियन की भर्ती के लिए आयोजित की जा रही है. सुरक्षा जवान की सैलरी 13000-22000 हजार, सुरक्षा सुपरवाइजर की सैलरी 17000 से लेकर 24000 हजार तथा कैश कस्टोडियन की सैलरी 13000-17000 हजार तक होगी.
अभियर्थियों की शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर 19-40 के उम्र के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं. सुरक्षा जवानों के लिए मैट्रिक पास होना अनिवार्य है. जबकि अन्य पदों के लिए इंटर पास होना अनिवार्य है. वहीं, चयन के बाद वेतन के अलावा PF, ESIC, बोनस, ग्रेच्युटी इत्यादि की सुविधा मिलेगी. चयनित उम्मीदवारों को प्रोविडेंट फंड (PF), कर्मचारी राज्य बीमा (ESIC), बोनस और ग्रेच्युटी जैसी अतिरिक्त सुविधाएं मिलेंगी. चयन के बाद उम्मीदवारों को देश के किसी भी हिस्से में नौकरी के लिए भेजा जा सकता है. आवेदन के लिए उम्मीदवारों को नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC) पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है.
जानिए रोजगार मेले का शेड्यूल और स्थान
रोजगार मेला बेगूसराय के विभिन्न प्रखंडों में 12 दिनों तक आयोजित होगा.
- 17 और 28 मई 2025: गढ़पुरा प्रखंड परिसर
- 29 और 30 मई 2025: बखरी प्रखंड परिसर
- 3 और 4 जून 2025: नावकोठी प्रखंड परिसर
- 5 और 6 जून 2025: डंडारी प्रखंड परिसर
- 9 और 10 जून 2025: छौराही प्रखंड परिसर
- 12 और 13 जून 2025: चेरिया बरियारपुर प्रखंड परिसर