रोहतक : उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता बिजेंद्र नरवाल ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने के लिए सर्कल रोहतक की ओर से स्थानीय राजीव गाँधी विद्युत भवन में 24 सितंबर को सुबह 11 से 1 बजे तक बिजली अदालत का आयोजन किया जाएगा।
सभी बिजली उपभोक्ता निर्धारित समय व स्थान पर पहुंचकर बिजली संबंधी समस्याओं एवं शिकायतों का शीघ्र निपटारा करवाएं।
25 सितंबर को कॉरपोरेट फोरम की होगी बैठक
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता बिजेंद्र नरवाल ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का शीघ्र निपटारा करने के लिए उत्तर हरियाणा बिज़ली वितरण निगम के स्थानीय राजीव गांधी विद्युत भवन कार्यालय में 25 सितंबर को सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक कारपोरेट फोरम की बैठक होगी। इस बैठक में बिजली संबंधी ऐसी समस्याओं की सुनवाई की जाएगी, जिनका बिल विवाद तीन लाख रुपए से अधिक है या स्थानीय अधिकारियों से मिलने के उपरान्त भी समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा है, लेकिन बिजली चोरी से संबंधित शिकायतें कारपोरेट फोरम में नहीं सुनी जाएंगी। सभी बिजली उपभोक्ता कॉरपोरेट कंज्यूमर ग्रीवेंस रिड्रेसल फोरम के समक्ष निर्धारित समय पर पहुंचकर अपनी बिजली संबंधी समस्याओं एवं शिकायतों का शीघ्र निपटारा करवाएं।

