Thursday, September 19, 2024
Homeदेशइलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगा बढ़ावा : केंद्र सरकार ने PM E-DRIVE...

इलेक्ट्रिक वाहनों को मिलेगा बढ़ावा : केंद्र सरकार ने PM E-DRIVE योजना को दी मंजूरी

केंद्र सरकार ने बिजली आधारित परिवहन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (PM E-DRVE) योजना’ के कार्यान्वयन के लिए भारी उद्योग मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

यह योजना अपने पीएमपी के साथ ईवी क्षेत्र और संबंधित आपूर्ति चेन इन्वेस्टमेंट को बढ़ावा देगी। इसके अलावा यह योजना मूल्य श्रृंखला के साथ-साथ महत्वपूर्ण रोजगार अवसर पैदा करेगी। विनिर्माण और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना के माध्यम से भी रोजगारों का सृजन होगा। इस योजना के लिए 2 वर्षों की अवधि में 10,900 करोड़ रुपये का परिव्यय निर्धारित किया गया है।

बता दें कि बुधवार को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल हुई थी जिसमें अनेक योजनाओं को मंजूरी  दी गई।

इन योजनाओं को दी मंजूरी

  • आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के तहत आय की परवाह किए बिना 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य कवरेज को मंजूरी दे दी है।
  • ग्रामीण विकास विभाग के “वित्त वर्ष 2024-25 से 2028-29 तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण (PMGSY-IV) के कार्यान्वयन” के प्रस्ताव को मंजूरी दी
  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 3,435.33 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ सार्वजनिक परिवहन प्राधिकरणों (PTA) द्वारा ई-बसों की खरीद और संचालन के लिए “पीएम-ई-बस सेवा-भुगतान सुरक्षा तंत्र (PSM) योजना” को स्वीकृति दे
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular