Tuesday, September 30, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा के इस जिले में चलेगी इलेक्ट्रिक बसें

हरियाणा के इस जिले में चलेगी इलेक्ट्रिक बसें

Haryana Electric buses: हरियाणा के फरीदाबाद जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है. फरीदाबाद महानिगर विकास प्राधिकरण (FMDA) गांव से शहर जाने वाले कई रुटों पर इलेक्ट्रिक बसें चलाएगा. वर्तमान में शहर में 50 सिटी बस चल रही हैं, लेकिन ये बसें सभी गांवों तक कनेक्ट नहीं हैं. ऐसे में लोगों को परेशानी होती है. सिटी बस शुरू हो जाने से लोगों का समय बचेगा साथ ही पैसे भी कम लगेंगे.

Haryana Electric buses:  60 करोड़ रुपए का खर्च 

इसके लिए 310 क्यू शेल्टर सिटी बसों के 11 रूटों पर बनाए जायेंगे. अनुमान जताया जा रहा है कि इस कार्य पर 60 कोरड़ रुपये का खर्च आएगा. इसके बाद ग्रेटर नोएडा की करीब से 35 से ज्यादा सोसाइटी में रहने वाले 3 लाख लोगों को फायदा मिलेगा.

30 गांवों से होगी सीधी कनेक्टिविटी 

फिलहाल शहर में 50 सिटी बसों का संचालन हो रहा है लेकिन इनकी कनेक्टिविटी सभी गांवों में नहीं है. 30 गांवों के लोगों को अभी भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यदि सीधी बस की कनेक्टिविटी होगी तो 30 गांव के लोगों को इसका सीधा फायदा मिलेगा.

10 रुपए होगा किराया 

यूं तो बसों का संचालन कुछ रूटों पर पहले से हो रहा है. इनका लाभ पर्याप्त लोगों को नहीं मिल रहा है. ऐसे में लोगों को निजी गाड़ियों या ऑटो का सहारा लेना पड़ रहा है. लेकिन नई इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होने से लोगों को फायदा मिलेगा. ऑटो किराया जहां 20 रुपये लगता है लेकिन सिटी बस में सिर्फ 10 रुपये किराया लगेगा.

FMDA के मुख्य अभियंता रमेश बागड़ी ने कहा कि वर्तमान में जो सिटी बसें शहर में चल रही हैं, उन्हें गुरुग्राम भेजा जायेगा.

RELATED NEWS

Most Popular