ECINET App: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो-शोरो से चल रही है. चुनाव आयोग इस चुनाव को पूरी तरह से निष्पक्ष कराने की तैयारी में जुटा हुआ है. वहीं दूसरी ओर भारत निर्वाचन आयोग ने एक बड़ा डिजिटल कदम उठाने की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग अनुकूल प्लेटफॉर्म ‘ECINET’ लॉन्च करने वाला है.
ECINET App की खासियत
इस ऐप पर एक ही जगह मतदाता, निर्वाचन अधिकारी, राजनीतिक दल और नागरिक समाज के लिए एक ही जगह पर सेवाएं मिलेगी. यह ऐप आकर्षक यूजर इंटरफेस (UI) और सरल यूजर एक्सपीरियंस (UX) के साथ आएगा, मौजूदा 40 से अधिक मोबाइल और वेब एप्लिकेशनों को समाहित करेगा. इससे उपयोगकर्ताओं को अनेक ऐप्स डाउनलोड करने और अलग-अलग लॉगिन याद रखने की आवश्यकता नहीं रहेगी.
मोबाइल और लैपटॉप पर मिलेगी पूरी जानकारी
ECINET के जरिए उपयोगकर्ता अब अपने मोबाइल या डेस्कटॉप से ही जरूरी चुनावी जानकारी तक पहुंच पायेंगे. खास बात यह है कि इस ऐप पर अपलोड की जाने वाली सभी जानकारियां केवल अधिकृत चुनाव अधिकारी ही दर्ज करेंगे, जिससे डेटा की सटीकता बनी रहेगी. किसी भी विवाद की स्थिति में स्टैच्युटरी फॉर्म्स में भरी गई जानकारी ही अंतिम मानी जाएगी.
यह नया प्लेटफॉर्म ‘Voter Helpline’, ‘Voter Turnout’, ‘CVIGIL’, ‘Suvidha 2.0’, ‘ESMS’, ‘Saksham’, और ‘KYC App’ सहित कई लोकप्रिय ऐप्स को एकीकृत करेगा, जिन्हें मिलाकर अब तक 5.5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है.
100 करोड़ मतदाताओं को होगा लाभ
इस ऐप से 100 करोड़ मतदाताओं और 10.5 लाख बूथ स्तर के अधिकारियों (BLOs), 15 लाख राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बूथ स्तर एजेंटों (BLAs), 45 लाख मतदान अधिकारियों, 15,597 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (AEROs), 4,123 निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (EROs) और 767 जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEOs) को लाभ मिलेगा.
बता दें कि यह प्लेटफॉर्म अपने अंतिम विकास चरण में है और इसके कार्य प्रदर्शन, उपयोग में आसानी तथा साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु गहन परीक्षण किए जा रहे हैं. ECINET का विकास सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के 36 CEOs, 767 DEOs तथा 4,123 EROs के साथ व्यापक परामर्श के बाद किया गया है. इसमें आयोग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए 9,000 पृष्ठों के 76 प्रकाशनों की समीक्षा की गई है.