Friday, November 28, 2025
Homeदिल्लीज्ञानेश कुमार बनेंगे आइडिया के चेयरमैन: 35 देशों वाले वैश्विक मंच का...

ज्ञानेश कुमार बनेंगे आइडिया के चेयरमैन: 35 देशों वाले वैश्विक मंच का नेतृत्व करेगा भारत का चुनाव आयोग

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार वर्ष 2026 के लिए इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर डेमोक्रेसी एंड इलेक्टोरल असिस्टेंस (आइडिया) की अध्यक्षता करेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार 3 दिसंबर 2025 को स्वीडन के स्टॉकहोम में होने वाली इंटरनेशनल आइडिया के सदस्य देशों की परिषद की बैठक में अध्यक्ष पदभार ग्रहण करेंगे। वर्ष 2026 के दौरान वे परिषद की सभी बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।

वर्ष 1995 में स्थापित इंटरनेशनल आइडिया एक अंतर-सरकारी संगठन है जो विश्व भर में लोकतांत्रिक संस्थाओं और प्रक्रियाओं को मजबूत करने के लिए कार्यरत है। वर्तमान में इसके 35 सदस्य देश हैं तथा संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान पर्यवेक्षक के रूप में शामिल हैं। यह संगठन समावेशी, लचीली और जवाबदेह लोकतंत्रों को बढ़ावा देता है।

यह अध्यक्षता एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है जो भारत के निर्वाचन आयोग को विश्व के सबसे विश्वसनीय और इनोवेटिव निर्वाचन प्रबंधन संस्थाओं में से एक के रूप में वैश्विक मान्यता प्रदान करती है। भारत इस संगठन का संस्थापक सदस्य है और लगातार लोकतांत्रिक विमर्श एवं संस्थागत पहलों में योगदान देता रहा है।

अध्यक्ष के रूप में ज्ञानेश कुमार विश्व के सबसे बडे पैमाने पर चुनाव कराने के भारत के अनुपम अनुभव का उपयोग कर इंटरनेशनल आइडिया के वैश्विक एजेंडा को दिशा देंगे। इससे निर्वाचन प्रबंधन संस्थाओं के बीच ज्ञान-साझेदारी मजबूत होगी, पेशेवर नेटवर्क सुदृढ़ होंगे तथा साक्ष्य-आधारित वैश्विक निर्वाचन सुधारों को बल मिलेगा। लगभग 100 करोड़ मतदाताओं वाली विश्व की सबसे बड़ी मतदाता सूची तथा पारदर्शी एवं सु-दस्तावेजीकृत निर्वाचन प्रक्रियाओं के साथ भारत अपने सर्वोत्तम अभ्यास को वर्ष भर विश्व भर की निर्वाचन संस्थाओं के साथ साझा करेगा।

निर्वाचन आयोग के प्रशिक्षण संस्थान अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान और इंटरनेशनल आइडिया के बीच संयुक्त कार्यक्रम, कार्यशालाएं तथा शोध सहयोग वैश्विक स्तर पर गलत सूचना, निर्वाचन हिंसा और मतदाता विश्वास में कमी जैसे चुनौतियों से निपटने की तैयारी को और मजबूत करेंगे। अपने स्थापना काल से अब तक आईआईडीईएम ने 28 देशों के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं और लगभग 142 देशों के 3,169 अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नेतृत्व में इंटरनेशनल आइडिया और निर्वाचन आयोग मिलकर ईसीआई के तकनीकी एवं प्रशासनिक इनोवेटिव तथा सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दस्तावेजीकृत कर प्रसारित करेंगे। यह अध्यक्षता भारत के मजबूत लोकतांत्रिक परंपरा और निर्वाचन प्रबंधन में उसकी वैश्विक नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है।

RELATED NEWS

Most Popular