Wednesday, April 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशEID 2025: धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-फितर का त्योहार, PM Modi ने...

EID 2025: धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-फितर का त्योहार, PM Modi ने दी शुभकामनाएं

EID 2025: पूरे देश में सोमवार को ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। सुबह से ही मस्जिद में रौनक दिखाई देने लगी। ईद के अवसर पर विशेष नमाज अदा करने के लिए देश भर में मस्जिदों और निर्धारित स्थानों पर लोगों की भीड़ उमड़ी। अल्लाह से अमन-शांति और खुशहाली की दुआ मांगी। इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद-उल-फितर के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने संदेश में लिखा ‘ईद-उल-फितर की शुभकामनाएं. ये त्योहार हमारे समाज में आशा, सद्भाव और दयालुता की भावना को और मजबूत करे. आपकी सभी कोशिशों में खुशी और सफलता मिले। ईद मुबारक!’

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- “मैं ईद-उल-फितर के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देता हूं और हमें उम्मीद है कि हमारे देश में शांति होगी और सभी के साथ न्याय होगा।

बता दें कि  ईद-उल-फितर मुस्लिम धर्म में सबसे पवित्र त्योहारों में से एक है, जिसे रमजान के पाक महीने के बाद मनाया जाता है। इस महीने के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग रोजे रखते हैं और इबादत करते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular