Tuesday, September 30, 2025
Homeहरियाणाशिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने किया हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का दौरा

शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने किया हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का दौरा

भिवानी  : हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में पहुंचे। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर व सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा गत दिनों एचटेट की परीक्षा का नकलरहित, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित संचालन करवाने पर बोर्ड प्रशासन की सराहना करते हुए बधाई दी, साथ ही कहा कि ईमानदारी और पारदर्शी तरीके से ऐसा काम करते रहो जिससे जनमानस में एक सकारात्मक संदेश जाए। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में गुणात्मक सुधार व परीक्षा प्रणाली को सुदृढ़ व लचीला बनाने के लिए बोर्ड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सचिव से विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श किया।

उन्होंने कहा कि शिक्षा बोर्ड की कार्यशैली का युवाओं में ऐसा संदेश गया है कि हरियाणा में पढ़ाई का एक बेहतर वातावरण बनता जा रहा है तथा जनमानस में आस्था व विश्वास पैदा हुआ है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा बिना खर्ची-पर्ची की गई भर्तियों का समाज और युवाओं में बहुत ज्यादा प्रभाव है। इसके कारण गांव और गरीब के बच्चे भी अच्छी नौकरियां प्राप्त करते जा रहे हैं।

RELATED NEWS

Most Popular