भिवानी में ED की माईनिंग ठेकेदारों पर छापेमारी, कांग्रेस नेता सतबीर रतेरा के घर में मारी रेड ,जांच में जुटी
हरियाणा के भिवानी जिले में ईडी की माईनिंग ठेकेदारों पर छापेमारी सामने आई है। इस दौरान माईनिंग व्यवसाय से जुड़े कांग्रेस नेता सतबीर रतेरा के घर आठ सदस्यीय ईडी टीम पहुंची है। जिसके बाद घर के अंदर मौजूद सभी सदस्यों को भी नजरबंद कर दिया। वहीं, ईडी के अधिकारी अंदर जांच में जुटे रहे, जबकि सुरक्षा कर्मियों ने बाहर मोर्चा संभाला हुआ है।
तोशाम के डाडम व खानक क्षेत्र में मास्टर सतबीर रतेरा अपनी धर्मपत्नी के नाम से माईनिंग ठेकेदारी का कार्य करते हैं। जिसको लेकर ईडी ने उनकी पत्नी के खिलाफ कुछ माह पहले ही धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। इस मामले में खानन में भारी अनियमितता उजागर हुई थी। जिसकी जांच के लिए ईडी ने दूसरी बार मास्टर सतबीर रतेरा के आवास पर दबिश दी है। बता दें कि सतबीर रतेरा बवानीखेड़ा हलके से विधानसभा की टिकट की दौड़ में शामिल हैं। ऐसे में उनके राजनीतिक करियर पर भी असर पड़ सकता है।
वहीं तोशाम कस्बे में माईनिंग ठेकेदारों व क्रेशर कार्य से जुड़े विनोद हसानिया के निवास पर भी ईडी ने छापेमारी की है। विनोद हसानिया का खनन क्षेत्र में पैट्रोल पंप, माईनिंग के कार्य में लगे डंपरों व गाडिय़ों में तेल भरने का कार्य उन्हीं के पैट्रोल पंप से संचालित होता है।