Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में एक बार फिर ED ने दी दस्तक ,इस मशहूर खनन...

हरियाणा में एक बार फिर ED ने दी दस्तक ,इस मशहूर खनन कारोबारी के घर पर मारा छापा

यमुनानगर। हरियाणा में एक बार फिर ED ने दस्तक दी है। जानकरी के अनुसार यमुनानगर में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय (ED)की टीम ने जाने माने मशहूर खनन कारोबारी गुरप्रीत सबरवाल के घर दस्तक दी है। ईडी की टीम आज सुबह खनन कारोबारी के सेक्टर 17 की कोठी नंबर 1049 में पहुंची। यह रेड जठलाना के घाट नंबर 14 से जारी हुए फर्जी ई-रवाना से जोड़कर देखी जा रही है। गुरप्रीत सबरवाल मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं। मगर लंबे समय से यमुनानगर में ही रह रहे हैं।

बता दें कि सोमवार को अवैध खनन व मनी लांड्रिंग मामले में इनेलो नेता अभय चौटाला के समधी एवं पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर ईडी की रेड के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अब ईडी की टीम आज सुबह खनन कारोबारी गुरप्रीत सभरवाल के घर पर पहुंची। एजेंसी ने चार जनवरी को उनके और सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र सिंह के यहां छापेमारी की थी। पांच दिन तक चली तलाशी सोमवार को खत्म हुई। ईडी की तरफ से मिले दस्तावेज में लिखा गया है कि दिलबाग सिंह को सोमवार 12.15 मिनट पर गिरफ्तार किया गया है। ईडी की टीम ने दिलबाग सिंह सहित उनके परिजनों के चार आईफोन भी जब्त किए गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिलबाग सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

दिलबाग के ठिकानों से मिला था ये सब
छापेमारी खत्म होने के बाद ईडी ने दिलबाग सिंह और इसके सहयोगी को गिरफ्तार किया गया। दिलबाग के घर ईडी की टीम ने 100 घंटे से ज्यादा समय तक प्रॉपर्टी और बैंक डिटेल्स की पड़ताल की। दिलबाग और उनके सहयोगियों पर छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने विदेशी हथियार, 300 कारतूस, पांच करोड़ नकद और 100 से ज्यादा शराब की बोतलें बरामद की थी। यमुनानगर में उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट और एक्साइज एक्ट में दो केस दर्ज किए गए थे।

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular