सोनीपत। अवैध खनन मामले में सोनीपत से कांग्रेस के विधायक सुरेंद्र पंवार को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी शुक्रवार देर रात हुई है। ईडी टीम उन्हें अंबाला के लेकर गई है जहां उन्हें स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, हरियाणा पुलिस द्वारा अवैध खनन के संबंध में पवार और अन्य के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की थी। अब इस मामले में कार्रवाई हुई है। विधायक पंवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबियों में माना जाता है।
बता दे कि इसी साल जनवरी में ईडी द्वारा INLD के पूर्व एमएलए दिलबाग सिंह, सुरेंद्र पंवार और अन्य सहयोगियों के यहां 20 जगहों पर छापे मारे गए थे। ईडी ने इस मामले में पहले दिलबाग सिंह और कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने सुरेंद्र पंवार के घर 4 जून को छापा डालकर जांच की थी। तब टीम कई कागजात ले गई थी।