Earthquake : म्यांमार आए भूकंप का असर भारत में दिखाई दिया। शुक्रवार दोपहर को दिल्ली-एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और आसपास के इलाकों में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का असर मिजोरम, मेघालय, त्रिपुरा, असम और सिक्किम में अधिक रहा। वहीं पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार, झारखंड सहित देश के अन्य हिस्सों में भी झटके महसूस हुए।
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज म्यांमार और थाईलैंड में आए विनाशकारी भूकंप को लेकर चिंता व्यक्त की।उन्होंने आपदा से प्रभावित लोगों की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना की। उन्होंने आश्वासन दिया कि भारत इस कठिन समय में म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों और वहां के लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट कर लिखा- “म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप के बाद की स्थिति से चिंतित हूं। सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं। भारत हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। इस संबंध में हमने अपने अधिकारियों को तैयार रहने को कहा है। साथ ही विदेश मंत्रालय से म्यांमार और थाईलैंड की सरकारों के साथ संपर्क में रहने को भी कहा है।