Wednesday, January 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदिल्ली-NCR और बिहार में सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से सहमे लोग, रिक्टर...

दिल्ली-NCR और बिहार में सुबह-सुबह भूकंप के झटकों से सहमे लोग, रिक्टर स्केल पर 7.1 तीव्रता, देखें वीडियो

Earthquake: मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे दिल्ली-एनसीआर और बिहार समेत देश के कई हिस्सों में सुबह-सुबह धरती कांप उठी। भूकंप का केंद्र नेपाल का लोबुचे रहा। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 रही। इसका असर भारत में दिल्ली, बिहार, असम, एमपी और पश्चिम बंगाल तक देखा गया।

भूकंप इतना तेज था कि कई सेकेंड तक चीजें हिलने लगीं। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत एनसीआर में रहने वाले लोगों की भूकंप से नींद खुली। भूकंप इतना तेज था कि लोग डरकर नींद से उठ गए और घर से बाहर निकल आए. फिलहाल, किसी नुकसान की खबर नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। वहीं, नेपाल की सीमा से सटे तिब्बत में आए 7.1 तीव्रता के भूकंप में 9 लोगों की जान चली गई। भूकंप के केंद्र की गहराई धरती से 10 किलोमीटर नीचे थी।

भूकंप के झटके खासकर उत्तर बिहार में महसूस किए गए। कई जिलों जैसे मोतिहारी, दरभंगा, समस्तीपुर, सिवान, अररिया, सुपौल और पूर्णिया के साथ साथ मुजफ्फरपुर में महसूस किए गए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular