रोहतक। रोहतक में ई-रिक्शा चालक की दादागिरी का मामला सामने आया है। आउटर किला रोड पर पेट्रोल के पास अधिक किराये की मांग के चलते सवारी के साथ विवाद हो गया और ई-रिक्शा चालक ने अपने साथियों को बुलवाकर चार दोस्तों पर जानलेवा हमला करवा दिया और उनको लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। युवकों के अपनी बचाव में चीखने चिल्लाने पर लोग इकट्ठा हो गए। लोगों को आते हुए देख कर ई-रिक्शा चालक अपने साथियों के साथ फरार हो गया। लेकिन जाते हुए घायल युवकों को जान से मारने की धमकी दे कर गए हैं। घायलों ने आर्यनगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पाड़ा मोहल्ला निवासी दुष्यंत ने आर्यनगर थाना पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि वह गुरुग्राम में एक निजी कम्पनी में सर्विस करता है। वह रात करीब 8 बजे किला रोड आउटर के पेट्रोल पंप के पास खड़ा था। तभी सेक्टर-2 के रहने वाले उसके दोस्त मयंक का फोन आया। मयंक ने बताया कि ऑटो रिक्शा चालक उसके साथ करीब 8 बजे पेट्रोल पंप के पास झगड़ा कर रहा है। वह चौधरी पेट्रोल पंप के पास है। इसके बाद दुष्यंत मयंक के पास पहुंचा। वह ई-रिक्शा चालक को समझाकर मामले को शांत करने लगा।
तभी ई-रिक्शा चालक ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया। कुछ देर बाद 10 से 12 युवक लाठी डंडे लेकर आ गए। इसी बीच दुष्यंत और मयंक के दो दोस्त राघव व हितेश निवासी किला मोहल्ला आ गए। लेकिन आराम से बात करने की बजाय उन्होंने दुष्यंत, मयंक, राघव व हितेश पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। हमले में चारों लोग घायल हो गए। हमलावर युवक जोर-जोर से चिल्ला रहे थे कि गलत पंगा ले लिया। दोबारा पंगा लिया तो जान से हाथ धो बैठोगे। लोगों के एकत्रित होने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। आर्यनगर थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।