Monday, November 25, 2024
Homeहरियाणादुष्यंत चौटाला आक्रामक, बोले- नायब सैनी इस्तीफा दें, सरकार गिराने में हम...

दुष्यंत चौटाला आक्रामक, बोले- नायब सैनी इस्तीफा दें, सरकार गिराने में हम भूपेंद्र हुड्डा के साथ

Haryana Politics : हरियाणा सरकार (Haryana Government) के खिलाफ  पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) आक्रामक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी (CM Nayab Singh Saini)को अपना बहुमत साबित करना चाहिए या फिर नैतिक आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। उनकी सरकार अल्पमत में है।

वहीं जेजेपी नेता चौटाला ने कहा, नेता विपक्ष पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा भाजपा सरकार को गिराने के लिए आगे आते है, तो हम इसमें उसका पूरा साथ देंगे। अब ये कांग्रेस को सोचना है कि वो बीजेपी सरकार को गिराने के लिए कोई कदम उठाएगी या नहीं।

दुष्यंत ने कहा कि हमारे 10 के 10 विधायक हमारे साथ है और अगर कोई जेजपी के साथ धोखा करने की कोशिश करेगा तो उसपर कारवाई की जाएगी। जब तक व्हिप की ताकत है तब तक सबको व्हिप के आदेश अनुसार वोट डालना पड़ेगा।

बता दें मंगलवार को रोहतक में मीडिया से बात करते हुए विधायक सोमबीर सांगवान, विधायक रणधीर गोलेन और विधायक धर्मपाल गोंदर ने भाजपा सरकार से समर्थन वापस लेने और कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया था। इसके बाद प्रदेश की राजीनीति गरमाई हुई है। कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी सीएम नायब सिंह सैनी से इस्तीफे की मांग की है।

देखें ये वीडियो

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular