Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the wp-hide-security-enhancer domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/u653301726/domains/garimatimes.in/public_html/wp-includes/functions.php on line 6114
दुष्यंत चौटाला ने इन योजनाओं पर चंडीगढ़ में की पत्रकार
Friday, November 22, 2024
Homeहरियाणादुष्यंत चौटाला ने इन योजनाओं पर चंडीगढ़ में की पत्रकार वार्ता के...

दुष्यंत चौटाला ने इन योजनाओं पर चंडीगढ़ में की पत्रकार वार्ता के दौरान चर्चा,अधिकारियों को दिए सख्त आदेश

हरियाणा। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में पत्रकार वार्ता की। इस दौरान डिप्टी सीएम ने प्रदेश के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए है कि स्वामित्व योजना के तहत बनाई जाने वाली प्रॉपर्टी आईडी सही जांच-पड़ताल के बाद असली मालिक के नाम ही बनाएं, इसमें जो आपत्तियां आती हैं उनका पहले निवारण करें और इसके बाद ही रजिस्ट्री शुरू की जाएं। डिप्टी सीएम ने शुक्रवार को यहां चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वामित्व योजना बारे प्रदेश के सभी उपायुक्तों और मंडल आयुक्तों को दिशा-निर्देश दिए। बैठक में राज्य मंत्री अनूप धानक भी उपस्थित रहे।

पत्रकार वार्ता के मुख्य बिंदु
– करीब साढ़े आठ हजार करोड़ की सड़कों से संबंधित परियोजनाओं पर अधिकारियों के साथ की समीक्षा
– तीन प्रोजेक्ट को छोड़कर लगभग सभी प्रोजेक्ट तय समय सीमा में होंगे पूरे
– मंजूरी आने तक इन तीन प्रोजेक्ट का विस्तारीकरण की बजाय मजबूतीकरण किया जाएगा
– सरकार प्रदेश में पांच हजार एकड़ का लैंड बैंक बनाने पर कार्य कर रही
– हिसार एयरपोर्ट के पास बनने वाले बाईपास का एनएचएआई ने टेंडर जारी किया
– दो बाईपास भी एनएचएआई से मंजूर हुए
– इसमें जींद बाईपास रिंग रोड के रूप में बनेगा, उचाना में भी बनेगा बाईपास
– कैथल-राजगढ़ नेशनल हाईवे पर पांच गांव चौधरीवास, मुकलान, सरसोद, बिचपड़ी और सच्चा खेड़ा में बनेंगे बाईपास
– छुछकवास बाईपास के लिए 74 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण की सहमति मिली
– चीका बाईपास के लिए करीब 86 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण के लिए ई-भूमि पर पंजीकरण हुई
– पुन्हाना बाईपास के लिए भी भूमि अधिग्रहण का कार्य जारी
– प्रदेश में 16 नई बाईपास प्रस्तावित है
– विधायकों की सड़क संबंधित मांगों पर करीब 2500 करोड़ रुपए की परियोजनाएं पूरी हुई
– वित्त वर्ष 2024-25 के लिए करीब 3800 करोड़ रुपए के सड़क विकास कार्यों को सरकारी मंजूरी मिल चुकी है
– विकसित भारत-संकल्प यात्रा के दौरान सरकार के चार सालों के विकास कार्यों का अच्छा असर दिखा
– बिना पटवारी के सहायता से लोगों को जमीनों की नकल लेने की सुविधा मिली
– आज बैठक में अधिकारियों को स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी आईडी बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश भी दिए
– खेवट बंटवारे के लंबित मामलों के निपटान के लिए सरकार कार्य कर रही, दिन निर्धारित करके राजस्व अधिकारियों की स्पेशल जिम्मेदारी लगाई गई है
– जहरीली शराब से मौत के मामले में सरकार ने उठाए सख्त कदम
– पांच राज्यों के आने वाले चुनावी परिणाम के सवाल पर दुष्यंत चौटाला की प्रतिक्रिया, कहा- तीन दिसंबर को जनमत का आएगा फैसला

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular