रोहतक। देश के प्रथम गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्तूबर को शहर में सुबह 7 से 8 बजे तक मानसरोवर पार्क से मेडिकल मोड तक रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों की संख्या में युवा दौड़ लगाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश देंगे। रन फॉर यूनिटी के दौरान वाहनों का आवागमन नहीं होगा।
नगराधीश अंकित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में खेल एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि रन फॉर यूनिटी में हजारों की संख्या में युवाओं के अलावा हर वर्ग से नागरिक भाग लेंगे। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाया जाता है।
अंकित कुमार ने बताया कि हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे और हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान विकास एवं पंचायत मंत्री श्री पंवार उपस्थित जनों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ भी दिलवाएंगे।
उन्होंने विशेषकर युवाओं से रन फॉर यूनिटी में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है। नगराधीश ने बताया कि रन फॉर यूनिटी के दौरान सुबह 7 बजे से 8 बजे तक वाहनों को नियंत्रित करने और रूट डायवर्ट के लिए यातायात पुलिस को जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं।