भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रद्द की गई सारनाथ एक्सप्रेस दोबारा बहाल कर दी गई है।
रेलवे ने सर्दियों में होने वाले कोहरे की वजह से इस ट्रेन को 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक विभिन्न दिनों में रद्द करने का निर्णय लिया था। लेकिन अब महाकुंभ जान वाले यात्रियों को देखते हुए ये फैसला वापस ले लिया गया है।
रेलवे प्रशासन द्वारा लिया गया ये निर्णय यात्रियों के लिए राहत लेकर आया है। इसके अलावा, महाकुंभ के दौरान दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे तीन विशेष ट्रेनें भी चलाएगा जो रायगढ़, बिलासपुर और दुर्ग स्टेशनों से चलेंगी।
वहीं, रेलवे ने यात्रियों की बेहतर सुविधा को देखते हुए कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के लिये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से बिलासपुर और एलटीटी के मध्य क्रिसमस फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है। ये ट्रेन बिलासपुर-एलटीटी-बिलासपुर स्पेशल ट्रेन एक फेरे के लिए बिलासपुर से 24 दिसंबर, 2024 को एवं एलटीटी से 25 दिसंबर 2024 को चलाई जाएगी।