Tuesday, January 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदिल्ली-गाजियाबाद वाले रास्ते 5 जनवरी को रहेंगे बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी...

दिल्ली-गाजियाबाद वाले रास्ते 5 जनवरी को रहेंगे बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, देखें डिटेल्स

दिल्ली/गाजियाबाद: 5 जनवरी रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो भारत RRTS के साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक के रूट का उद्घाटन करने गाजियाबाद आएंगे। ऐसे में जिला पुलिस-प्रशासन किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतना चाहता। सुरक्षा की दृष्टि से सुबह 7 बजे से लेकर कार्यक्रम के खत्म होने तक ट्रैफिक भी डायवर्ट रहेगा। कमिश्नरेट पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान भी जारी कर दिया है।

अपर पुलिस आयुक्त यातायात पीयूष सिंह द्वारा इस संबंध में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया है कि प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के मद्देनजर हिंडन एयरफोर्स स्टेशन प्रवेश द्वार से यूपी गेट तक वाया मोहननगर-वसुन्धरा-वैशाली (कुल दूरी 13.5 KM) तक डायवर्जन सुबह 7 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक प्रभावी रहेगा। घर से निकलने से पहले डायवर्सन प्लान देखकर निकलें। इसके साथ ही वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें, जिससे कि किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।

गाजियाबाद के 8 थाना क्षेत्र No Fly Zone घोषित

वहीं पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने गाजियाबाद के आठ थाना क्षेत्रों कोतवाली, मधुबन बापूधाम, नंदग्राम, सिहानी गेट, इन्दिरापुरम, कौशाम्बी, साहिबाबाद, लिंक रोड को नो-ड्रोन जोन और अस्थायी रेड जोन घोषित किया है। इसके साथ ही गाजियाबाद में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है, जो पांच जनवरी की मध्य रात्रि तक लागू रहेगी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वारा इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है।

इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक

  • नागद्वार से हिंडन एयरफोर्स गोल चक्कर के बीच भी सभी तरह के व्यावसायिक वाहनों पर रोक रहेगी।
  • रविवार को सुबह 7 बजे से मोहन नगर से यूपी गेट तक लिंक रोड पर सभी तरह के व्यावसायिक वाहनों प्रतिबंधित रहेंगे।
  • मोहन नगर से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन गोल चक्कर और करन गेट से एयरफोर्स गोलचक्कर के बीच भी वजीराबाद रोड पर व्यावसायिक वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर से लेकर वैशाली मेट्रो स्टेशन के बीच सभी तरह के वाहनों का आना-जाना बंद रहेगा।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular