Saturday, August 2, 2025
HomeहरियाणारोहतकMDU में अब दो डिग्रियां एक साथ, डिस्टेंस और ऑनलाइन मोड में...

MDU में अब दो डिग्रियां एक साथ, डिस्टेंस और ऑनलाइन मोड में दाखिले प्रारंभ

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए विद्यार्थियों को अब दो डिग्रियां एक साथ करने की सुविधा प्रदान की है। विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन (सीडीओई) का नया प्रॉस्पेक्ट्स कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने जारी किया। कुलसचिव डा. कृष्णकांत इस अवसर पर विशेष तौर पर मौजूद रहे।

इसी के साथ एमडीयू के सीडीओई में ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) तथा ऑनलाइन (ओएल) मोड में स्नातक (यूजी), स्नातकोत्तर (पीजी) तथा सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में दाखिले प्रारंभ हो गए हैं, जिनमें एडमिशन के लिए विद्यार्थी 31 अगस्त तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन सकते हैं।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि डिजिटल युग में डिस्टेंस और ऑनलाइन एजुकेशन गुणवत्तापूर्ण और सुलभ शिक्षा का शक्तिशाली माध्यम बन चुके हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को इस बहुविकल्पीय शिक्षा प्रणाली का लाभ उठाने का आह्वान किया।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि ड्यूल डिग्री की यह व्यवस्था न केवल विद्यार्थियों को अधिक अवसर देगी, बल्कि उनके कौशल और करियर विकास में भी नई संभावनाएं खोलेगी। विश्वविद्यालय की यह पहल शिक्षा की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी, ऐसा कुलपति का कहना था।

सीडीओई निदेशक प्रो. लाल गुलशन तनेजा ने पाठ्यक्रमों का विस्तृत ब्यौरा साझा करते हुए बताया कि इन पाठ्यक्रमों को नई शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार किया गया है, जिससे विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार गुणवत्तापूर्ण और कौशल आधारित शिक्षा प्राप्त कर सकें।

कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने सीडीओई की इस पहल को विश्वविद्यालय की डिजीटल और समावेशी शिक्षा नीति का अहम हिस्सा बताया।

ये पाठ्यक्रम होंगे उपलब्ध

  • स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर पर 11 पाठ्यक्रम एमए-हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, इतिहास व पत्रकारिता एवं जनसंचार, एम.कॉम, एमएससी गणित, एम.लिब ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में तथा 7 पाठ्यक्रम – एमकॉम, एमएससी गणित, एमए-हिन्दी, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र तथा इतिहास ऑनलाइन मोड में उपलब्ध हैं।
  • स्नातक (यूजी) स्तर पर बीए व बीकॉम पाठ्यक्रम ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में तथा बीए व बीकॉम पाठ्यक्रम ऑनलाइन मोड में उपलब्ध हैं। इसके अलावा दो सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम- फूड ट्रैक ऑपरेशंस डिस्टेंस और ऑनलाइन दोनों मोड में तथा प्रोफेशनल स्किल्स केवल ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है।
  • इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 31 अगस्त 2025 तक बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 1000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 5 सितंबर 2025 तक, 2000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 10 सितंबर तथा 3000 रुपए विलंब शुल्क के साथ 15 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
  • विस्तृत जानकारी एमडीयू वेबसाइट या सीडीओई, एमडीयू वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती है।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular