Thursday, July 4, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में नशे में धुत कार ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को घसीटा,...

हरियाणा में नशे में धुत कार ड्राइवर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को घसीटा, देखिए वायरल वीडियो

- Advertisment -
- Advertisment -

हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर नशे में धुत एक कार ड्राइवर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी काफी दूर तक घसीटते हुए ले गया। जिसके बाद पुलिसकर्मी ने जान को जोखिम में डालकर ड्राइवर को काबू किया। इस दौरान कार में सवार सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई।जिसके बाद इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात को नेशनल हाईवे नंबर 19 स्थित बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास एक ड्राइवर अपनी कार रोड के बीच में खड़ी कर सवारियां भर रहा था। जिससे पूरे रोड पर जाम जाम लगा हुआ था। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रेम प्रकाश मौके पर पहुंचे और उन्होंने ड्राइवर से कार के कागजात मांगे। इस दौरान कार ड्राइवर व ट्रैफिक पुलिसकर्मी में आपस में बहस हो गई।

वायरल वीडियो के अनुसार जब ड्राइवर कार को भगाने का प्रयास करता है ।चलती कार में ही पुलिसकर्मी व ड्राइवर में हाथापाई । इसके बाद कार रोड पर डिवाइडर से भी टकराती है। इस बीच कार में सवार सवारियों ने कूदकर अपनी जान बचाई ।जिसके बाद अन्य पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कार ड्राइवर को काबू किया गया। पुलिस कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रेम ने जान पर खेल कर ड्राइवर को रोका। ड्राइवर नशे में था। ऐसे में सवारियों के साथ रास्ते में हादसा भी हो सकता था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular