Wednesday, January 28, 2026
Homeहरियाणारोहतकनशीले पदार्थ की तस्करी : 3 साल से फरार चल रहे आरोपी...

नशीले पदार्थ की तस्करी : 3 साल से फरार चल रहे आरोपी को रोहतक पुलिस ने किया गिरफ्तार

रोहतक पुलिस की टीम ने नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले में 3 साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपी को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है।

दिनांक 27 मई 2022 को पुलिस टीम ने गाड़ी सवार रोहित पुत्र सुनील निवासी नजदीक शिव मंदिर चिराग दिल्ली व प्रवीन उर्फ पिन्ना पुत्र राजेन्द्र निवासी गांव गामडी जिला सोनीपत को नशीले पदार्थ सहित काबू किया था। गाड़ी की पिछली सीट व डिग्गी से गांजे से भरे हुए 19 कट्टे मिले जो प्रत्येक कट्टे का वजन 15 किलोग्राम मिला जो कुल 285 किलोग्राम गांजा को जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना सांपला मे एनङीपीएक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज गिरफ्तार किया गया था।

मामले की जांच सीआईए-1 स्टाफ स.उप.नि. मंजीत द्वारा अमल में लाई गई। जांच के दाैरान 27 जनवरी 2026 को आरोपी सतीश पुत्र रामकिशन निवासी कटवाल जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी 3 साल से फरार चल रहा था।

RELATED NEWS

Most Popular