Friday, September 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में नहीं रुक रहा नशे का कारोबार, प्रतिबंधित सिरप की बोतले...

रोहतक में नहीं रुक रहा नशे का कारोबार, प्रतिबंधित सिरप की बोतले और 22 किलो गांजा बरामद, 4 गिरफ्तार

रोहतक। रोहतक में एंटी नारकोटिक्स सेल और पुलिस की जी तोड़ कोशिश के बावजूद नशे का करोबार नहीं रुक रहा। आये दिन नशीले पदार्थों के साथ तस्कर काबू किये जा रहे है इसके बावजूद लगाम नहीं लग रही। कल पुलिस ने अलग अलग स्थानों से पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप की बोतलों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया तो वहीँ गाड़ी में ले जा रहे 21 किलो 900 ग्राम गांजा व डेढ़ लाख कैश के साथ दो आरोपियों को काबू किया है। एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने पुलिस के साथ कार्रवाई की है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

97 शीशी विन्सेरेक्स कप सिरप बरामद

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से प्रतिबंधित नशे की दवाइयों सहित दो युवकों को काबू किया है। युवकों से कुल 97 शीशी विन्सेरेक्स कप सिरप की बरामद हुई है। आरोपितों को अदालत में पेश किया गया है। प्रभारी एंटी नारकोटिक्स सेल पीएसआइ मनोज ने बताया कि सीनियर उप निरीक्षक राजेश के नेतृत्व में एएनसी की टीम रामजोहड़ी के पास गश्त पर थी। सूचना के आधार पर रामजोहडी फतेहपुरी कालोनी के पास से युवक को शक के आधार पर काबू किया गया। युवक की पहचान कुलदीप उर्फ काला निवासी पाडा मुहल्ला रोहतक के रूप में हुई। तलाशी लेने पर युवक के पास से 75 शीशी विन्सेरेक्स कफ सिरप की बरामद हुई है। उक्त सिरप नशे की दवाइयां जो प्रतिबंधित हैं।

वहीं दूसरी मामले में प्रभारी थाना सदर निरीक्षक मुरारीलाल ने बताया कि नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग के दौरान मकडौली खुर्द पुल के पास गाड़ी में नशीला पदार्थ मिला। उप निरीक्षक राकेश के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नियमानुसार गाड़ी की तलाशी ली। गाड़ी की पिछली सीट से 22 शीशी मिली, जिनमें से 19 शीशी विन्सेरेक्स कप सिरप व तीन शीशी ओनेरक्स व ओमेरेक्स की बरामद हुई है। उक्त सिरप नशीली दवाइयां है और प्रतिबंधित दवाइयों की श्रेणी में आती है। गाडी चालक की पहचान नवीन उर्फ सोनू निवासी खिड़वाली रोहतक के रुप में हुई। आरोपित को अदालत में पेशकर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

21 किलो 900 ग्राम गांजा व डेढ़ लाख कैश बरामद

पुलिस की टीम ने मादक पदार्थ गांजा के साथ थाना दुजाना के एरिया से दो आरोपियों को काबू किया है। एंटी नारकोटिक सेल प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली कि राकेश निवासी मोखरा रोहतक तस्करी का अवैध धंधा करता है। वह मादक पदार्थ बेचने के लिए साथी की वैगनआर गाड़ी में रोहतक से झज्जर की तरफ आएगा। सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक सेल झज्जर में तैनात सहायक उप निरीक्षक सोमपाल की पुलिस टीम ने झज्जर रोहतक रोड पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान वैगनआर गाड़ी पर विशेष निगरानी रखी गई।

कुछ समय के पश्चात रोहतक की तरफ से एक वैगनआर गाड़ी आती हुई दिखाई दी। गाड़ी को रुकवा कर चेक किया तो उसमें दो लड़के बैठे हुए थे। गाड़ी चालक सीट पर बैठे व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सचिन व कंडक्टर सीट पर बैठे लड़के ने अपना नाम राकेश दोनों निवासी मोखरा जिला रोहतक बताया। दोनों व्यक्तियों की गाड़ी सहित तलाशी ली गई तो गाड़ी के टैक्स बोर्ड में 1 लाख 50 हजार रुपए व गाड़ी के अंदर एक गांजे से भरा प्लास्टिक का कटा मिला। तोल करवाने पर 21 किलो 900 ग्राम वजन निकला।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular