Friday, September 20, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में नशा तस्कर गाड़ी समेत काबू , गांजा लेकर जा रहा...

रोहतक में नशा तस्कर गाड़ी समेत काबू , गांजा लेकर जा रहा था

रोहतक में एंटी नारकोटिक्स की टीम ने गाडी सवार युवक को नशीले पदार्थ सहित काबू किया है। इस दौरान गाडी से 47 किलो 200 ग्राम गांजा, मोबाइल फ़ोन व अन्य निजी कागजात बरामद किये । आरोपी को अदालत के आदेश पर8 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है । पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गयी है।

एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी पी.एस.आई मनोज मलिक ने बताया कि पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग के दिशा निर्देशानुसार नशे की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़ के लिए स.उप.नि. अनिल के नेतृत्व मे एएनसी की टीम नांदल रोड लाखनमाजरा फ्लाईओवर के नीचे गश्त मे मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली की दो युवक नशीले पदार्थ सप्लाई करने का अवैध धंधा करते हैं जो गाडी मे नशीला पदार्थ लिये हुये है और एक गाडी पायलट करती है जो गांव रिढाना धनाना की तरफ़ जायेगे।

एएनसी की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुये गांव नांदल रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जाँच शुरू। स्विफट व काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी को रोकने का इशारा किया। स्कॉर्पियो सवार युवक को गाडी का शीशा तोडकर क़ाबू किया गया। स्विफट सवार युवक ने अपनी गाड़ी को रोड के साइड गढ्ढो में उतार कर अंधेरे का फ़ायदा उठाकर मौक़े से फ़रार हो गया। क़ाबू किए गए युवक की पहचान रितु पुत्र राजेश निवासी गांव चैनल जिला हिसार के रुप मे हुई। फ़रार हुए युवक की पहचान योगेश पुत्र अशोक निवासी सैमाण के रुप मे हुई।

गाडी तलाशी लेने पर गाडी मे मिले दो कट्टो से 24 किलो 570 ग्राम व 22 किलो 630 ग्राम जो कुल 47 किलो 200 ग्राम गांजा, मोबाइल फ़ोन व अन्य निजी कागजाद बरामद हुआ है। युवको के खिलाफ लाखनमाजरा थाने मे रिपोर्ट दर्ज की गयी। पुलिस ने फ़रार हुए आरोपी की तलाश जारी कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular