Friday, October 10, 2025
Homeहरियाणाकुरुक्षेत्र में चाकू मारकर ड्राइवर की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को...

कुरुक्षेत्र में चाकू मारकर ड्राइवर की हत्या, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र पुलिस ने मर्डर मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना सदर थानेसर की टीम ने हत्या मामले के आरोपी में अंशुल पुत्र नरेश कुमार व धीरज उर्फ मोनू वासीयान पीपली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 17 जून को थाना सदर थानेसर पुलिस को दिए अपने बयान में विपिन पुत्र राजकुमार वासी गणेश कालोनी पीपली कि वह अखबार बांटने का काम करता है। उसका भाई रिंकू ड्राइवरी का काम करता था। 16 जून को उसे सूचना मिली कि पीपली चौक पर उसके भाई रिंकू को लडाई झगडा मे चाकू लग गया है। वह उसी समय पीपली चौक पहुंचा तो पता चला कि रिन्कू को एलएनजेपी अस्पताल मे लेकर गये हैं। जहां पर पहुंचने पर पता चला कि डाक्टर साहब ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया है।

जानकारी मिली है कि रिंकू अपने साथियों के साथ पीपली चौक पर मौजूद था। उसी समय अंशुल पुत्र नरेश कुमार वासी पीपली मौका पर आया और रिंकू के साथ गाली-गलौच करने लगा। तभी अंशुल के दोस्त धीरज उर्फ मोनू पुत्र राजीव वासी पीपली व अन्य साथी भी मौका पर पहुंचे तथा रिंकू को लात घुसों व थप्पड मुक्कों से मारा। उसके बाद अंशुल ने रेहडी से चाकू उठाकर रिन्कु को मारने के लिए धीरज उर्फ मोनू को दे दिया। धीरज उर्फ मोनू ने चाकू रिंकू के कन्धे के पास मारा जिससे रिंकू बेहोश होकर गिर गया। आरोपी मौके से भाग गए। उसके साथी रिंकू को एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र लेकर आ गये जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बयान पर थाना सदर थानेसर में हत्या का मामला दर्ज करके जांच पीएसआई अमित कुमार को सौंपी गई ।

 17 जून को थाना सदर थानेसर प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह के मार्ग निर्देश में पीएसआई अमित कुमार की टीम ने हत्या मामले के आरोपी अंशुल पुत्र नरेश कुमार व धीरज उर्फ मोनू वासीयान पीपली को गिरफ्तार कर लिया।

RELATED NEWS

Most Popular