Thursday, May 15, 2025
HomeहरियाणारोहतकRohtak में नहीं सुधर रही पेयजल व्यवस्था, शहर के कई इलाकों में...

Rohtak में नहीं सुधर रही पेयजल व्यवस्था, शहर के कई इलाकों में पानी के लिए परेशान लोग

गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक : शहर में पेयजल किल्लत खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सर्दी के मौसम में भी आमजन बाहर से पानी लाने पर मजबूर है। रामगोपाल कॉलोनी में कभी पानी पहुंचता है तो कभी तीन से चार दिन तक पानी नहीं आ पाता है। ऐसे ही तिलक नगर में कभी पानी दूषित तो कभी पानी आता ही नहीं। सोनीपत रोड पर लगे नलकूपों से ही पानी भरकर लाना पड़ रहा है। ऐसे में आमजन काफी परेशान हो रहा है।

कॉलोनी वासी भरत सिंह, जयपाल, लक्ष्मी, सुनीता, अजेता, सोनम समेत अन्य महिलाओं का कहना है कि ठंड के मौसम में बाहर से मटकों में पानी भरकर लाना पड़ता है। ऐसे में पब्लिक हैल्थ विभाग के अधिकारियों को इस बारे में शिकायत तक कर चुके है। लेकिन उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। दो से तीन बार वाल्व तक बदल चुके, कुछ एरिया में नई पाइपलाइन तक दबा चुके, फिर भी कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। यह समस्या आज से नहीं पिछले काफी सालों से चल रही है। जिओं कंपनी द्वारा इटरनेंट की लाइन दबाने के कारण भी ज्यादातर पाइपों में छेद होने के कारण पाइपलाइन डेमेज हो गई थी।

आउटर एरिया में भी नहीं पहुंच रहे टैंकर

टेल एंड पर पानी की व्यवस्था के लिए विभाग द्वारा पानी के टैंकर भिजवाए जाते है। लेकिन ऐसा न करके विभाग लोगों को परेशान करने का काम कर रहा है। लोगों को बाहर से पानी खरीद कर लाना पड़ रहा है। 500 रुपये में बाहर से पानी का टैंकर मंगवाना पड़ता है। तब जाकर लोगों को पानी की आपूर्ति पूरी करनी पड़ती है। विभाग ने जल्द समाधान नहीं किया तो ऐसे में समस्या और बढ़ेगी। लोग बीमारी का शिकार भी होंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular