Rohtak News : रोहतक नगर निगम आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि मानसून का समय आने वाला है इसलिए नगर निगम स्थित सिंचाई विश्राम ग्रह के साथ का नाला, छोटू राम चौक के नाले, शांतमई चौक, कच्चा बेरी रो, गोहाना रोड, शीला बाईपास व सेक्टरों के क्षेत्र में स्थित नालों का निरीक्षण किया गया।
निगमायुक्त ने निर्देश दिए कि बरसात के समय से पहले सभी नालों की सफाई सुनिश्चित की जाए। बरसात के समय किसी भी स्थान पर बरसात के समय पानी एकत्रित नहीं होना चाहिए, जिसके लिए कार्य योजना तैयार की जाए। शहर में जिस-जिस क्षेत्र में जलभराव होता है उन क्षेत्रों को चिन्हित किया जाए तथा पानी निकासी हेतु विशेष प्रबंध किए जाए यदि वहां पर पम्प सैट लगाए जाने हैं तो उसकी तैयारी पूर्ण करें।
बरसात के समय पानी निकासी हेतु भी विशेष टीम का भी गठन किया जाएगा जोकि बरसात के समय अविलंब पानी निकासी का कार्य करवाना सुनिश्चित करेंगी। इसके अतिरिक्त कार्यालय में तकनीकी अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित कर निर्देश दिए गए कि यह सुनिश्चित करें बरसात समय से पहले सभी नालों की सफाई सम्बन्धित कनिष्ठ अभियंता की निगरानी में हो जाए।