Monday, December 29, 2025
Homeहरियाणारोहतकखेतों से हुई जल निकासी : भैणी सुरजन ग्राम पंचायत ने उपायुक्त...

खेतों से हुई जल निकासी : भैणी सुरजन ग्राम पंचायत ने उपायुक्त सचिन गुप्ता को किया सम्मानित 

रोहतक  : जिला के महम खंड की ग्राम पंचायत भैणी सुरजन ने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर गांव की संपूर्ण कृषि भूमि से समय पर जल निकासी करवाकर हर खेत में गेहूं बिजाई के उनके आश्वासन को पूरा करने पर उपायुक्त सचिन गुप्ता को सम्मानित किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल को भी सम्मानित किया। सम्मानित करने वालों में गांव के सरपंच अमित कुमार, पंच धर्मबीर व अन्य पंच शामिल थे।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने वर्षा ऋतु के दौरान जिला के जलभराव से प्रभावित गांवों का कई बार अधिकारियों की टीम के साथ स्वयं दौरा कर जल निकासी के कार्यों का जायजा लिया था। सचिन गुप्ता ने भैणी सुरजन गांव पहुंचकर भी पंचायत सदस्यों व ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि जिला प्रशासन द्वारा आबादी व कृषि भूमि से यथाशीघ्र जल निकासी का कार्य पूर्ण किया जायेगा तथा गांव के हर खेत में गेहूं की बिजाई करवाई जायेगी। भैणी सुरजन जिला के उन गांवों में शामिल रहा है, जहां पर गत वर्षा ऋतु के दौरान सर्वाधिक जलभराव हुआ था। जिला प्रशासन द्वारा किए गए जल निकासी की बेहतर प्रबंधों से यह संभव हो पाया कि गांव के हर खेत में किसान गेहूं की बिजाई कर सके।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कई बार स्वयं अधिकारियों के साथ संबंधित गांवों में पहुंचकर जल निकासी का जायजा लिया तथा मौके पर आवश्यक प्रबंध करने के भी निर्देश दिए थे। उपायुक्त ने निरंतर अधिकारियों के साथ जल निकासी की समीक्षा की, जिसके परिणामस्वरूप समय पर जल निकासी का कार्य पूर्ण हो पाया और किसान गेंहू की बिजाई कर सके। जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल ने भी अधिकारियों के साथ जल निकासी की निगरानी की तथा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग व संबंधित विभागों के माध्यम से जल निकासी के कार्य को पूर्ण करवाया।

RELATED NEWS

Most Popular