हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होते ही पार्टी में उथल -पुथल मच गयी है। इसी कड़ी में पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के करीबी डॉ. कपूर सिंह नरवाल ने टिकट न मिलने के चलते कांग्रेस पार्टी को इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस को छोड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि वे हुड्डा को उनकी वादा खिलाफी का जवाब जरूर देंगे।

दरअसल, पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के करीबी डॉ. कपूर सिंह नरवाल बरोदा विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया, जिससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। समर्थकों की बैठक बुलाकर कपूर सिंह ने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया। डॉ. कपूर नरवाल ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनके साथ गद्दारी की है। बरोदा उपचुनाव में हुड्डा ने उनसे वादा किया था कि आम चुनाव में हर हाल में उनको टिकट दी जाएगी, चुनाव लड़ाया जाएगा।