रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं हरियाणा के माननीय राज्यपाल श्री असीम कुमार घोष ने मंगलवार को डॉ एच के अग्रवाल को आगामी 3 वर्षों तक स्थाई कुलपति के पद पर नियुक्त किया है। डॉ एचके अग्रवाल की नियुक्ति पर संस्थान के अधिकारियों, कर्मचारियों, संगठन के सदस्यों ने बधाई देते हुए कहा कि वे माननीय कुलाधिपति का धन्यवाद व्यक्त करते हैं जिन्होंने बेहद ही ईमानदार और दूरदर्शी सोच के व्यक्ति डॉक्टर एच के अग्रवाल को इस पद पर सुशोभित किया है। कुलपति डॉ एच के अग्रवाल ने माननीय कुलाधिपति एवं हरियाणा सरकार का तहे दिल से धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें जो यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है वह उसे पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करेंगे। डॉ अग्रवाल ने बताया कि यह संस्थान उनकी रग- रग में बसा हुआ है क्योंकि उन्होंने यही से अपना विद्यार्थी जीवन प्रारंभ किया था और यहीं पर उन्होंने अपने जीवन के महतवपूर्ण 35 साल से अधिक का समय यहां लोगों की सेवा में लगाया है। उन्होंने कहा कि उनका सिर्फ एक ही लक्ष्य रहा है संस्थान की उन्नति और मरीजों की सेवा जिसके लिए उन्होंने न ही कभी दिन-रात देखा है और ना ही आगे भविष्य में कभी भी दिन-रात देखेंगे।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा की सभी को साथ मिलकर इस संस्थान को नित नई ऊंचाइयों पर ले जाएं और देश के सर्वश्रेष्ठ प्रथम तीन संस्थानों में शामिल करवाएं।
गौरतलब है कि डॉक्टर एच के अग्रवाल 6 अप्रैल 2016 को कुलसचिव के पद पर नियुक्त हुए थे, जिस पर उन्होंने 9 साल से ज्यादा कार्य किया और 29 नवंबर 2024 को उन्हें कुलपति के पद का अतिरिक्त कार्य भार सौंपा गया था। डॉ अग्रवाल को 18 वर्षों से अधिक प्रशासनिक अनुभव है जिसमें वह विभिन्न प्रशासनिक पदों पर रहे हैं।
डॉ अग्रवाल का एकेडमिक रिकॉर्ड भी काफी उतर्णीन रहा है उनके 200 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जनरल्स में पब्लिकेशन है। वे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सत्र पर 180 से अधिक वर्कशॉप, कॉन्फ्रेंस और सीएमई में हिस्सा ले चुके हैं। जहां दूसरों को प्रशिक्षित करने की बात आती है वहीं डॉक्टर अग्रवाल के अंतर्गत 65 से अधिक विद्यार्थी एमडी व रिसर्च का कार्य कर चुके हैं और वें पीएचडी के गाइड भी रहे हैं, इसके साथ ही एमबीबीएस, एमडी और डीएनबी के भी विभिन्न विश्वविद्यालय में वे एग्जामिनर भी रहे हैं। डॉ अग्रवाल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सत्र की साइंटिफिक सोसाइटीज के फेलो और लाइफटाइम सदस्य भी हैं। उनकी इसी उपलब्धि को देखते हुए एसोसिएशन आफ फिजिशियंस द्वारा मास्टर टीचर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है वहीं गत दिनों लोकसभा के स्पीकर श्री ओम बिरला द्वारा उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। गत दिनों ही डॉ अग्रवाल को इंडियन एसोसिएशन क्लिनिकल मेडिसिन का अध्यक्ष भी चुना गया है और उन्हें कई ऑरेशन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी अलग पहचान:
डॉ एच के अग्रवाल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी एक अलग पहचान है। उन्हें वर्ष 2002 मे इंटरनेशनल सोसायटी आफ नेफ्रोलॉजी द्वारा सीएपीडी फैलोशिप से नवाजा जा चुका है, वही वे इंटरनेशनल सोसायटी आफ नेफ्रोलॉजी के स्कॉलर भी रह चुके हैं। उन्हें एडिनबर्ग के रॉयल कॉलेज आफ फिजिशियंस इन मेडिसिन की फेलोशिप, लंदन के रॉयल कॉलेज ऑफ़ फिजिशियन इन नेफ्रोलॉजी की सम्मानित फेलोशिप भी मिल चुकी है। डॉ अग्रवाल अपनी साइंटिफिक रिसर्च को जर्मनी ,जापान, सिंगापुर, ब्राजील, इटली ,तुर्की और कनाडा में भी प्रस्तुत कर देश का नाम ऊंचा कर चुके हैं।
समाज सेवा के कार्यों से जुड़े हैं डॉक्टर अग्रवाल:
डॉ एच के अग्रवाल समाज सेवा में भी अग्रणीय भूमिका में नजर आते हैं। वे पीजीआईएमएस की पेशंट वेलफेयर कमेटी के सदस्य हैं, वही अग्रोहा विकास ट्रस्ट के मेधावी चिकित्सक समुदाय से जुड़े हैं, समाज सुधार सभा हरियाणा से सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा अवार्ड से भी सम्मानित हैं। इसके साथ ही वे अर्पण संस्थान के मानद कंसलटेंट के तौर पर भी समाज की सेवा कर रहे हैं।