Saturday, April 27, 2024
HomeहरियाणारोहतकDouble Murder :पिता-बेटी हत्याकांड में पुलिस ने रिक्रिएट कराया क्राइम सीन

Double Murder :पिता-बेटी हत्याकांड में पुलिस ने रिक्रिएट कराया क्राइम सीन

बहन की गुहार के बावजूद नहीं पसीजा था हत्यारे भाई का दिल, मारी थी तीन गोलियां, चाचा को भी सुखबीर ने ही मारी थी गोलियां

रोहतक। रोहतक में हुए Double Murder में पुलिस ने बोहर गांव में क्राइम सीन को रिक्रिएट कराया। सीआइए-वन की टीम दोनों आरोपितों को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंची और क्राइम सीन रिक्रिएट कराया। गोलियां मारने की वजह भी आरोपितों ने कुछ ख़ास नहीं बताई। जिस तरह से आरोपितों ने पुलिस को बताया उससे पुलिसवाले भी हैरान रह गए। जिस समय चचेरे भाई ने अपनी बहन निकिता को पहली गोली मारी, तब वह तड़फ उठी। खून से लथपथ हालत में निकिता ने चचेरे भाई से जान बख्शने की गुहार लगाई, लेकिन हत्यारोपी भाई का दिल नहीं पसीजा।

उसने दोबारा से असलहे में गोली डाली और फिर दूसरी गोली मारी। तब भी निकिता की सांसे चलती रही। हत्यारोपी उसे किसी भी हालत में जिंदा नहीं छोड़ना चाहता था। इसीलिए उसने फिर तीसरी गोली असलहे में डाली और निकिता के शरीर में दाग दी। जिसके लगते ही निकिता ने दम तोड़ दिया। जिस तरह से आरोपितों ने बताया उसे देख कर पता चलता है कि पारिवारिक विवाद शायद निकिता को लेकर ही हुआ था। ऐसे में हत्यारों के सिर पर खून सवार था। वे नहीं चाहते थे कि निकिता किसी भी हालत में जीवित रहे।

सीआइए-वन की टीम के अनुसार चाचा को भी सुखबीर ने ही पहली गोली मारी थी। क्राइम सीन रिक्रिएट के अनुसार आरोपितों ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के लिए आरोपित सुखबीर उर्फ कालू अपने साथी विजय नगर निवासी अमन उर्फ रिंकू के साथ घर में दाखिल हुआ था। सबसे पहले सुखबीर ने अपने चाचा सुरेंद्र को एक गोली मारी। इसके बाद वह सीधा निकिता के कमरे में गया। तब तक सुरेंद्र के पास उसका साथी अमन खड़ा रहा। सुरेंद्र को जिंदा देख अमन ने भी उसे दो गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

पूछताछ में ये भी सामने आया कि पिता पुत्री के आलावा आरोपित अमन को बोहर गांव के मन्ने की भी हत्या करनी थी। वर्ष 2019 में मन्ने के ऊपर फायरिंग की गई थी, जिसमें वह बच गया था। इसके बाद अमन जेल में चला गया। फिलहाल वह जमानत पर आया हुआ था। दोहरे हत्याकांड का मामला शांत होने के बाद आरोपित अमन को मन्ने की हत्या करनी थी। इसकी पूरी योजना तैयार कर ली गई थी, लेकिन सीआइए-वन की टीम की सतर्कता से अमन और सुखबीर पकड़े गए, जिसके चलते एक हत्या होने से बच गई।

गौरतलब है कि रोहतक के बोहर गांव निवासी सुरेंद्र और उसकी 14 वर्षीय बेटी निकिता की 11 जनवरी को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में जांच के बाद सीआइए-वन की टीम ने निकिता के चचेरे भाई सुखबीर उर्फ काला और उसके साथी अमन को गिरफ्तार किया था। जो पांच दिन के रिमांड पर चल रहे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपितों को घटनास्थल पर ले जाकर निशानदेही कराई गई। हत्याकांड में प्रयुक्त असलहे और बाइक को बरामद कर लिया गया है। आरोपित अमन को मन्ने नाम के युवक की भी हत्या करनी थी। मंगलवार को रिमांड पूरा होने पर जेल भेज दिया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular