iPhone charging tips: आमतौर पर लोग iPhone हो या फिर एंड्रॉइड स्मार्टफोन की बैट्ररी को 100 प्रतिशत तक चार्ज करते हैं. उन्हें लगता है कि 100 प्रतिशत तक चार्ज होने पर उनका फोन पूरी तरह से चार्ज होता है. ऐसा करने से स्मार्टफोन की बैट्ररी पर बुरा असर पड़ता है. Apple भी अपने यूजर्स को आईफोन को 100 प्रतिशत तक चार्ज करने के लिए मना कर चुका है. कंपनी का कहना है कि ऐसा करने से बैट्ररी की लाइफ पर बुरा प्रभाव पड़ता है.
iPhone के लिए 100 प्रतिशत चार्ज करना क्यों खतरनाक
आईफोन को बार-बार 100 प्रतिशत चार्ज करने पर बैट्ररी पर बुरा प्रभाव पड़ता है. फोन की बैट्ररी जल्दी खराब हो जाती है. अगर आपका फोन हमेशा फुल चार्ज पर रहता है तो बैट्ररी की कैपिसिटी खराब हो जाती है. ऐसे में एप्पल अपने यूजर्स को सलाह देता है कि आईफोन को 100 प्रतिशत चार्ज करने से बचना चाहिए. इससे बैट्ररी की हेल्थ अच्छी बनी रहती है.
लो क्वालिटी के चार्जर ना करें फोन चार्ज
आईफोन को चार्ज करते वक्त कुछ सावधानियां बरतनी बहुत जरुरी है. कभी भी लो क्वालिटी के चार्जर से आईफोन को चार्ज नहीं करना चाहिए. थर्ड पार्टी चार्जर से फोन को चार्ज ना करें इससे बैट्ररी पर नुकसान पड़ता है. Apple का कहना है कि आईफोन को हमेशा Made for iPhone चार्जर या USB 2.0 वाले चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए.
आईफोन यूजर्स के लिए खास फीचर
एप्पल की ओर से आईफोन यूजर्स के लिए एक खास फीचर भी लॉन्च किया गया है जिससे बैट्ररी की लाइफ बनी रहे. इस फीचर का नाम ऑप्टिमाइज बैटरी चार्जिंग (Optimized Battery Charging) है. यह फीचर यूजर्स की चार्जिंग पैटर्न को समझकर बैटरी हेल्थ को खराब होने की गति को कम करता है.